वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम


संतकबीरनगर विकास खण्ड बेलहर कला के सैयद शाह गुलाम हजरत गर्ल्स इंटर कालेज कुसरु कला संतकबीरनगर में रंगबिरंगे परिधानों में सजेधजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बारी-बारी से एकल व समूह नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।वही बच्चियो ने सरस्वती बन्दना के साथ ही साथ अनेक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चो ने लोगो का दिल जीत लिया, उपस्थित लोग हर कार्यक्रम पर बच्चो के उत्साह वर्धन में पुरस्कार दे देकर बच्चो का हौसलाजाई करते रहे। इसी क्रम में मेहदावल के जयराम पांडेय द्धारा कार्यक्रम में पहुच कर बच्चों एवं बच्चियों का पुरस्कित कर बच्चों एवं अभिभावक का सम्मान बढ़ाने का जहां कार्य किए वहीं उपस्थित अभिभावकों ने बधाई दिये बच्चियां खुश होकर स्वागत गान के साथ अभिनन्दन  की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल मलिक ने किया, इस दौरान मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया,ततपश्चात बच्चियों ने सोनम व गरिमा ने कान्हा छोड़ दे कलाई,पर जमकर वाहवाई लूटी। जाहिल नौकरानी नाटक के माध्यम से वाहवाही लूटी,इसी कड़ी में अनपढ़ बहु नाटक के माध्यम से वाहवाई लूटी,इसी कड़ी में दहेज गीत के माध्यम से बच्चियों ने लोगो की आँख नम कर दिए। पूरी रात लोग रिकार्डिंग गाने व नाटक पर तालिया बजाकर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर प्रबन्धक सैयद अली कौसर,संरक्षक सैयद आफाक अहमद, अतिथि के रूप बसपा प्रत्याशी के पुत्र सदाम खांन ,व्यवस्थापक सैयद इरसाद अहमद,ग्राम प्रधान मो सैयद दानिश,खालिक कमाल,मोकामत हुसैन,मो अब्बास,अखलाक अहमद,विद्यासागर चौधरी,लक्ष्मण गुप्ता,रामदास गुप्ता,सहित तमाम लोग मौजूद रहे। तत्पश्चात 12 छात्र-छात्राओं के दल ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम मिक्स सॉन्ग पर कार्यक्रम पेश कर देशभक्ति का जज्बा जगाया। दर्शकों ने तालियां बजाकर बाल कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम रात 12 बजे तक चला। कार्यक्रम के दौरान पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

No comments