सदमा सहन करने की ताकत अब भाजपा में नहीं बची संतोष यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सदमा सहन करने की ताकत अब भाजपा में नहीं बची संतोष यादव

 


लखनऊ। राजधानी में कल जहां evm रखी गई है वहाँ पर मजिस्ट्रेट की गाड़ी के आने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था। सपाइयों का आरोप था कि स्ट्रांग रूम कैंपस में कोई नहीं जा सकता तो इस प्रकार की एक्टिविटी क्यों की जा रही है। काफी देर तक सपा कार्यकर्ता विरोध स्वरुप हंगामा काटते रहे।किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सपाई पूरी तरह स्ट्रांग रूम कैंपस के बाहर टेंट लगा कर निगरानी कर रहे हैं। वहीं एक तरफ सपा के पूर्व विधायक व प्रत्याशी बी के टी गोमती यादव के समर्थन में लगे टेंट में चिनहट ब्लाक अध्यक्ष संतोष यादव और बक्शी तालाब ब्लाक अध्यक्ष अजय रावत अपनी पूरी टीम के साथ रमाबाई मैदान में जमे हुए है। सपा के चिनहट ब्लाक अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि भाजपा चुनाव में हार की आहट को समझ चुकी है जिसे वह पचा नहीं पा रहे और एन केन प्राकेन सभी प्रकार से evm में छेड़छाड़ कराने की कोशिश कर सकती है। जिसके लिए समाजवादी लोग यहां पर पूरी निगरानी रखे हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी आशंका के चलते समाजवादी कार्यकर्ता यहां हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। लगता है इस बार भाजपा को हार का सदमा सहन नहीं हो पा रहा है।बीकेटी ब्लाक अध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि चारों तरफ भाजपा को पराजय मिल रही है जिससे उन लोगों में खिसियाहट और बौखलाहट आ चुकी है। भाजपा बेईमानी का रास्ता खोजने में जुटी है इसीलिए हमारी जिम्मेदारी अब ज्यादा हो गई है कि जनता के फैसले पर कोई डाका ना डाल पाए।चिनहट ब्लाक सचिव दिनेश यादव ने कहा कि परिवर्तन की लहर है बाबा की विदाई बहुत जोर शोर से प्रदेश की जनता करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पांच फेज के चुनाव में सपा की बहुमत की सरकार बन चुकी है और अभी दो फेज के चुनाव होने वाले है जिसमें अपार स्नेह जनता का मिल रहा है वहां भी समाजवादी पार्टी का झंडा लहर रहा है। जनता ने ठाना है कि इस बार अखिलेश यादव को सूबे का मुखिया बनाना है जिससे सभी के अच्छे दिन ईमानदारी से वापस लौट सकें।

No comments