जनपद में थम नहीं रही है डाक्टरों की मनमानी,
सिद्धार्थ नगर जनपद में थम नहीं रही है डाक्टरों की मनमानी, ताजा मामला है जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंवा के अन्तर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देईपार का जहाँ पर 01 चिकित्सा अधिकारी ,01 फार्मासिस्ट,01 लैब अटेंडेंट टोटल 03 अदद स्टाफ की तैनाती है ,एम वो डा0 संजय त्रिपाठी , फार्मासिस्ट राजू प्रसाद , लैब अटेंडेंट यासीन अली की तैनाती है, बिना किसी सूचना के व बिना वरिष्ठ अधिकारियों को आवगत कराये डाक्टर, फार्मासिस्ट, एवं लैब अटेंडेंट तीनों लोग अस्पताल पर ताला लगाकर नदारद मिले
दूर दराज से कुछ मरीज दवा वगैरह लेने के लिए आये मगर अस्पताल में ताला लगा देखकर लौट गए
इस समबन्ध में जब अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंवा डा0 आर जी सिहं से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वहाँ तीन तीन स्वास्थ्य कर्मीयो की तैनाती है कोई स्टाफ छुट्टी पर भी नहीं है
सभी लोग एक साथ में अस्पताल में ताला लगाकर गायब हैं क्या
और जब ज्यादा जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल चौधरी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अस्पताल बन्द करके बिना किसी सूचना के एक साथ में डाक्टर, फार्मासिस्ट, लैब अटेंडेंट आदि सभी का ड्यूटी से नदारद रहना बहुत ही गम्भीर मामला है और अक्षम्य है, किसी भी तरह से क्षमा करने योग्य नहीं है| 02 अप्रैल को जनपद में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन हो रहा है और जनपद सिद्धार्थ नगर से संचारी रोग नियंत्रण की शुरुआत होगी
Post a Comment