राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन


 कानपुर, कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन सत्र पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर के० एन० मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय) एवं वरेण्य अतिथि  साधना घोष  रहीं। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ स्वयंसेवियों राणा, फरहीन, अनामिका, संस्कृति एवं महिमा द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति हुई। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो० पूनम विज ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक छोटी गुटैया बस्ती में मुख्य रूप से स्त्री शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता मिशन शक्ति, आत्मनिर्भर भारत यातायात सुरक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिविरार्थियों के प्रयासों कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के काम के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। सुश्री निक्की वेदी ने सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में के एल सलूजा, अरुण पुरी, प्रेमपुरी, डॉ० संजीवनी शर्मा, डॉ अंजना त्रिवेदी, डॉ० सरस्वती अग्रवाल, डॉ प्रवीण सूद आदि उपस्थित रहे।

No comments