किफायती रेट पर बाडेड,कोट, शर्ट व पैट का भव्य शो रूम
कानपुर, साई काम्प्लेक्स, डबल रोड, डिफेंस कालोनी मे कपडे के भव्य शो रूम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के अति व्यस्त होने के कारण पीआरओ राकेश तिवारी ने शो आफ टेलरिग एण्ड रेडीमेड गारमेंट के भव्य शो रूम का उद्घाटन फीता काट कर किया।
उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि लाल बंगला मे ऐसा भव्य शो रूम खुलने से अब लाल बंगला की जनता को शहर नही जाना पड़ेगा ।कम्पनी के डायरेक्टरमोहम्मद तौहीद व अकित टंडन ने कहा कि हमारे शोरूम टेलरिग एण्ड रेडीमेड गारमेंट मे दूल्हे की सभी प्रकार की शेरवानी, कुर्ते और शूटिंग और शूटिंग
किफायती मूल्य पर मिलेगे,हमारी एक दुकान पीपीएन माकेर्ट मे चल रही है।उसी की दूसरी शाखा का उद्घाटन किया जा रहा है।
सिंरडी के रहने वाले मोहम्मद तौफीक ने भी शिरकत किया।
इसमे प्रमुख रूप से साई काम्प्लेक्स के डायरेक्टर कमल सिह यादव, स्वणवीर सिह यादव,नन्दू शुक्ला, अकित टंडन, मोहम्मद तौहीद, राघे,कमल सिह यादव, राम सुख यादव,वकी मोहम्मद, जग महेंद्र अगवाल,दिलीप कुमार मिश्रा,आदित्य सिंह यादव, राजू, रुखसाना,रजनी टंडन, मोहम्मद वहींद,फौजिया आदि लोगो ने भाग लिया।
Post a Comment