ऑफ लाइन विक्रेताओं ने लोकल शॉप्स ऑन अमेझॉन कार्यक्रम को अपनाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑफ लाइन विक्रेताओं ने लोकल शॉप्स ऑन अमेझॉन कार्यक्रम को अपनाया

 


कानपुर। भूषणलाल मिधाल की ज्वेलर्स के मालिक है और वे 70 वर्ष के इमिटेशन और ब्रायडल ज्वेलरी उद्यम के मालिक हैं और उनके दादाजी ने 1951 में इसकी शुरुआत की थी| उन्होने लखनौ के गडबडझाला क्षेत्र में 72 वर्गफीट के छोटे दुकान से शुरुआत की थी और अब आलमबाग़ मार्केट में उनकी खुद की एक चार मंजिला शोरूम है| हालांकी, इस पूरे दौर में उनके ग्राहकों का केन्द्र लखनौ तक ही सीमित था| जुलाई 2021 में लकी ज्वेलर्स ने लोकल शॉप्स ऑन अमेझॉन कार्यक्रम में बिक्रेता के तौर पर अपना पंजीयन किया और अब उनका स्टोअर पूरे भारत के ग्राहकों के लिए खुल गया है जो  Amazon.in पर अपने उत्पाद खरीद सकते हैं| भूषण कहते हैं, “कुछ वर्ष पहले तक, सिर्फ स्थानीय ग्राहक ही हमारे स्टोअर पर आते थे| लेकीन अमेझॉन के साथ यह पूरी तरह बदल गया है| अब हमें पूरे भारत से ऑर्डर्स मिलती हैं और हमारी अगली ऑर्डर कहाँ से आ रही है, यह देखने के लिए हम हमेशा उत्साहित होते हैं| ये बिक्रेताएँ अपने शहरों के ग्राहकों को विविध श्रेणि के उत्पाद देते हैं जिनमें ताज़े फूल, घर और रसोई के उत्पाद, फर्निचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें और खिलौने आदि हैं|


No comments