अपने दूसरे कार्यक्रम में सीएम योगी प्राणी उद्यान के जरिए देंगे कई तोहफे- विपिन सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपने दूसरे कार्यक्रम में सीएम योगी प्राणी उद्यान के जरिए देंगे कई तोहफे- विपिन सिंह


 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह ने प्राणी उद्यान के पहले स्थापना दिवस की गोरक्षनगरी वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए यकीन दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में प्राणी उद्यान को कई तोहफे देंगे। उन्होंने कहा कि प्राणी उद्यान का निर्माण 2009 से शुरू हुआ बसपा और सपा की सरकार में कोई काम नहीं हुआ। साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की बागडोर संभाली और 27 मार्च 2021 को प्राणी उद्यान का लोकार्पण कर दिया। आज से गैंडे सभी के दर्शनार्थ उपलब्ध हो गए हैं, उम्मीद करते हैं कि जल्द ही लखनऊ से प्राणी उद्यान में जेब्रा का जोड़ा भी आ जाएगा। 

विपिन सिंह, प्राणी उद्यान के मुक्ताकाशी मंच पर साप्ताहिक स्थापना दिवस समारोह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्राणी उद्यान के साथ इस आयोजन से हेरिटेज फाउंडेशन, हेरिटेज एवियंस, रोटरी क्लब मिड टाउन, वी फार एनिमल भी सहयोगी भूमिका में थे। विपिन सिंह ने इसके पूर्व प्राणी उद्यान के प्रदर्शनी कक्ष में लगी पेटिंग और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हेरिटेज एवियंस के संयोजक आर्किटेक्ट अनुपम अग्रवाल, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धीरज सिंह, प्राणी उद्यान के निदेश डॉ एच राजा मोहन समेत अन्य की फोटोग्राफ की अवलोकन कर उन्होंने सराहा। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए रंगोली का अवलोक कर सराहना की। इसके पूर्व दीप प्रज्जवित कर विधायक विपिन सिंह, प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह, हेरिटेज एवियंस की संयोजिका डॉ अनिता अग्रवाल, पर्यावरण विद भुवनेश्वर पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ एच राजा मोहन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डॉ योगेश ने प्राणी उद्यान के एक साल के सफर और उपलब्धियों की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन आरजे रोहन ने किया। इस दौरान सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कार्यक्रम में एसडीओ प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ रवि यादव, डॉ दुर्गेश नंदन, सर्वज्ञ मणि त्रिपाठी, हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र कुमार मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम राजेश कुमार पाण्डेय, द्वितीय चन्द्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, सतेंद्र श्रीवास्तव, जय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

इन्हें मिला स्मृति सम्मान

हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, हेरिटेज एवियंस के संयोजक आर्किटेक्ट अनुपम अग्रवाल, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धीरज सिंह,  रोटरी क्लब मिड टाउन के राज कुमार बथवाल, वी फॉर एनिमल के नीतिन अग्रवाल, गोरखपुर बर्ड सोसाइटी अमर ज्वॉय सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा प्राणी उद्यान के स्टॉप को उनकी योगदान और अच्छी सेवा के लिए सम्मानित किया गया।


No comments