बीजेपी की जीत,राष्ट्रवाद की जीत-टुनटुन राय - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बीजेपी की जीत,राष्ट्रवाद की जीत-टुनटुन राय

 


संतकबीर नगर चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी के पूर्ण बहुमत मिलने कि खुशी में हर तरफ जश्न ही जश्न का माहौल है,कही लड्डू बट रहा तो कही अबीर उड़ा रहा है तो कही दूसरे को लोग पार्टी देकर खुशी का इजहार हो रहा है,इसी कड़ी हिन्दू युवा वाहनी के जिलाध्यक्ष टुनटुन राय के नेतृत्व में लोगो ने पूरे दिन बेलहर में हर तरफ लोगो का मुह मीठा कराया जा रहा है, साथ ही उन्होंने अनिल त्रिपाठी गणेश चौहान और अंकुर कुमार तिवारी की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुवे कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार रहेगी और यहां विधायक भी अपने होने के कारण अब हर तरफ विकास की गंगा बहेगी, हर बर्ग का सम्मान होगा, लोगो की फरियादें तत्काल सुनी जाएंगी,सरकार के हर योजना का लाभ लाभार्थी तक पहुचने का काम पूरी ईमानदारी से किया जाएगा। क्षेत्र में टूटी सड़को का मरम्मत कर लोगो अच्छी सड़क की ब्यस्था दी जाएगी, क्षेत्र में पिछड़े दवे कुचले लोगो को चिन्हित कर सरकार के योजनाओं को पहुचाने का काम किया जाएगा,सबका साथ सबका विकास के तहत सभी बर्गो का उत्थान किया जाएगा,इस अवसर पर साधु राय,मंटू राय,अत्रिमुनि राय,टोनी राय,सिंटू राय,अक्कू राय,संजय राय,आकास राय,हृदेश गिरी,प्रशांत राय,अंशु राय सहित तमाम लोग मौजूद थे।

No comments