बच्चों का नातिया मुकाबला, मिला इनाम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बच्चों का नातिया मुकाबला, मिला इनाम


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा में मकतब इस्लामियात के बच्चों के बीच किरात व नात का दीनी मुकाबला हुआ। करीब तीन दर्जन बच्चों ने मुकाबले में हिस्सा लिया। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत कर बच्चों ने दिल जीत लिया। नबी-ए-पाक हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में शानदार अंदाज़ में नात-ए-पाक पेश की। जिसमें ज़ैद को पहला, हाशिम को दूसरा व  ज़रीन खातून को तीसरा इनाम मिला। अन्य बच्चों को भी इनाम से नवाज़ा गया। 

बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मस्जिद के नमाजियों ने कहा कि बच्चों में बहुत प्रतिभा है। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम जरूर दिलवाएं। 

इस मौके पर हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी‌, हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी, हाफ़िज़ आमिर हुसैन निज़ामी, सैयद जव्वाद अली सब्जपोश, हाजी बदरुल हसन आदि ने शिरकत किया।

No comments