नाइन सैनेटरी नैपकिन्स का वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नाइन सैनेटरी नैपकिन्स का वितरण


 कानपुर, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाइन फाउण्डेशन एवं कानपुर कॉस्मोपोलिटन लेडीज सर्किल के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बालिका बालगृह स्वरूप नगर में नाइन सैनेटरी नैपकिन्स का वितरण किया गया। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष 8 मार्च को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जिसके अन्तर्गत महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने, उन्हे सशक्त बनाने के लिये विभिन्न संस्थाओं, प्रदेश तथ हर देश के लोग आगे आते है और महिलाओं को उनके अधिकारों तथा उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का सकारात्मक प्रयास करते है ताकि महिलायें स्वस्थ, सशक्त तथा स्वावलम्बी बने। महिलाओं के सशक्त बनने पर ही किसी समाज, प्रदेश तथा देश का सर्वागीण विकास सम्भव है क्योंकि महिलाएं ही परिवार की एक मजबूत कड़ी होती है और उनके सहयोग से कोई कार्य असंभव है। इस अवसर पर कानपुर कॉस्मोपोलिटन लेडीज सर्किल के चेयरपर्सन रवनीत गांधी एवं सचिव कास्वी रजनी एवं तूलिका अग्रवाल  आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।


No comments