जौहर एसोसिएशन ने यूक्रेन से भारतीय को जल्दी वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा 175 रुपये का ड्राफ्ट
कानपुर, एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में जिलाधिकारी कानपुर को 175 रुपये का ड्राफ्ट माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम भेजा गया।
यूक्रेन से भारतीय छात्र-छात्राओं को लाने में हो रहे विलम्ब पर नाराजगी जताते हुए एसोसिएशन ने आम जनमानस से धन जुटाकर प्रधानमंत्री को चेताने की कोशिश की।
राहगीरों द्वारा दिये कुल 175 रुपये की धन राशि जमा की गयी थी आज ड्राफ के माध्यम से प्रधानमंत्री कोष मे भेजी गई साथ ज्ञापन भी दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि अफसोस का विषय है कि भारत सरकार इतनी संवेदनहीन होगी यह हमने नही सोचा था कि भारतीयों की जान से ज्यादा चुनाव को तरजीह दी जाएगी।
चुनाव में कई दर्जन हेलिकॉप्टर व जहाज प्रचार का माध्यम बने हैं मगर यूक्रेन व रुस, रोमानिया भेजने के लिए मात्र खानापूर्ति हो रही है आज हम लोगों ने सरकार को जगाने के लिए आम जनमानस से धन जुटाया है और इसे प्रधानमंत्री कोष मे भेज कर हम भारतीयों को शीघ्र वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं ।
कार्यक्रम में हयात ज़फर हाशमी, शारिक मंत्री, रईस अन्सारी राजू, फैसल मंसूरी, मोहम्मद सुफियान, इमरान खान छंगा पठान, शहनावाज अन्सारी,अदनान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment