नातिया मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नातिया मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन

 


कानपुर स्व. अब्दुल हमीद की याद में हमीद मेमोरियल सोसाइटी के अन्तर्गत सालाना नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शायरों एवं कवियों को उनकी साहित्यिक सेवा के लिये सम्मान भी दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हलीम डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अशफाक हुसैन, विशिष्ट अतिथि काजी-ए-शहर साकिब अदीब मिस्बाही थे। अध्यक्षता कारी कासिम हबीबी ने तथा संचालन आसिफ सफवी ने किया। इस अवसर पर हसन काजमी (अन्तर्राष्ट्रीय शायर) भी उपस्थित रहे। शायरों में मुख्य रूप से आसिफ सफवी, यावर वारसी, जहीर कानपुरी, अहमद रशीद, अतीक फतेहपुरी, जावेद गोंडवी, नूरैन फैजाबादी, जावेद साहिल उपस्थित रहे। इस समारोह में शहर के तमाम मशहूर व मारूफ लोगों ने शिरकत की। समारोह के अन्त में सै. खालिद रिजवान व सै. जाहिद इरफान ने लोगों का शुक्रिया अदा किया।

No comments