समाज कल्याण सेवा समिति ने सर्व धर्म प्रार्थना का किया आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समाज कल्याण सेवा समिति ने सर्व धर्म प्रार्थना का किया आयोजन


 कानपुर, समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से विगत 13 वर्षों से लगातार समाज कल्याण सेवा समिति लावारिश शवों के वारिश बन लगातार कानपुर नगर व कानपुर देहात में लावारिस शवों का ससम्मान अन्तिम संस्कार कराती आ रही है। अभी तक समिति ने लगभग 14570 लावारिस शवों का ससम्मान अंतिम संस्कार कराया है। भारत में आयी त्रासदी कोरोना काल में कोविड-19 ग्रसित शवों का ससम्मान अन्तिम संस्कार कराया है। समिति द्वारा प्रति वर्ष लावारिस शवों के परिजनों की आत्म शान्ति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कराती है। कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सफीक सिद्दीकी ने किया । इस आयोजन के दौरान सभी धर्मों के धर्मगुरू व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने धर्मानुसार प्रार्थना कर लावारिश शवों व उनके परिवारीजनों की आत्म शान्ति की प्रार्थना की गयी व पुष्प अर्पित करते हुये कैन्डिल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व सभी ने एकमत होकर समिति के द्वारा कराये जा रहे इस नेक काम की सराहना की। समिति के सचिव धनीराम पैंथर ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज कल्याण सेवा समिति विगत 13 वर्षों से लगातार लावारिस शवों के वारिस बन उनका ससम्मान अन्तिम संस्कार कराती चली आ रही है। हमारी सभी गणमान्य प्रबुद्ध

जनों से प्रार्थना है कि हमारे इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। इस कार्य में लगे हमारे 6 सदस्यों को गोद लें व इस कार्य हेतु पन्नी दें, बांस दें, कफन दें चादर दें और ये भी न दे सकें तो इन लावारिस शव को एक दिन कन्धा जरूर दें और हमारे सहभागी बनें। सभी मौजूद प्रबुद्ध जनों ने प्रार्थना कर आत्मशान्ति की दुआयें करी और समिति के इस कार्य हेतु सराहना करते हुये जलपान कर कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धनीराम पैंथर,शाहाना परवीन  नीति पांडे, कार्यक्रम संयोजक सफीक सिद्दीकी, सैमुअल सिंह मनोज सेगर, इत्यादि लोग मौजूद रहे।


No comments