जनता दर्शन करके आई समस्याओं का सफल निराकरण किया
कानपुर, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने गोविंद नगर विधानसभा कार्यालय में मोदी की मन की बात सुनी और मोदी की मन की बात के उपरांत विधायक ने जनता दर्शन करके आई समस्याओं का सफल निराकरण किया विधायक ने बताया कि विधानसभा कार्यालय में सबसे ज्यादा सड़क नाली और पार्क के सुंदरीकरण के कार्य के लिए कार्यालय में लोगों ने पहुंचकर अपील की उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया।विधायक ने बताया कि अनेकों अनेक प्रकार की समस्याएं आती रहती है जिनका समय - समय पर जनता दर्शन करके निराकरण करता रहता हूं और जो समस्याएं कार्यालय में आती हैं उनको भी संज्ञान में लेकर उन समस्याओं का सफल निराकरण का प्रयास करता हूं।विधायक ने बताया कि आज जनता दर्शन के क्रम में 4 पेशेंट आये जो कि हॉस्पिटल में इलाज कराने में आसक्षम थे। उनका मुख्यमंत्री राहत कोष से पैसा दिलवाने की प्रकिया को पूर्ण कराया।
Post a Comment