निपुण भारत के तहत धमतरी जिले के शैक्षणिक विकास हेतु डीईओ ,बीईओ शिक्षा अधिकारी 28 - 29 मार्च को दो दिवसीय एनसीईआरटी, सीआई.ईटी नई दिल्ली के नेशनल वर्कशॉप में होंगे सम्मिलित
धमतरी / भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा विभाग शास्त्री भवन ,नई दिल्ली के निर्देशानुसार देश के दस चयनित एलपीडी डिस्ट्रिक्ट वाले शिक्षा अधिकारियों का "निपुण भारत" के तहत 28 एवं 29 मार्च 2022 को एनसीईआरटी, सीआई.ईटी नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नेशनल वर्कशॉप एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में धमतरी जिले से जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह , डाइट नगरी के प्राचार्य डॉ व्ही पी चन्द्रा, प्रोग्रामर महेश वर्मा सम्मिलित होंगे । धमतरी जिला कलेक्टर पी एस एल्मा के मार्गदर्शन में निपुण भारत-निपुण धमतरी के तहत जिले में शिक्षा के गुणवत्ता सुधार हेतु व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं । इस कड़ी में देश के दस चयनित एलपीडी डिस्ट्रिक्ट में शामिल धमतरी जिले में प्रायमरी स्तर में बच्चों में गणितीय एवं भाषाई कौशल को सुग्राही बनाने के लिये तथा बच्चों में सीखने की क्षमता में निरंतर सुधार हेतु दो दिवसीय नेशनल वर्कशॉप एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिले के शिक्षा अधिकारियों द्वारा सम्मिलित होकर जिले के शिक्षा स्तर तथा शिक्षा गुणवत्ता सुधारने हेतु प्रस्तुति दी जावेगी । एनसीईआरटी, सी आई.ईटी नई दिल्ली के नेशनल वर्कशॉप में सम्मिलित होने धमतरी जिला से डीईओ डॉ रजनी नेल्सन, बीईओ नगरी सतीश प्रकाश सिंह , डाइट प्राचार्य डॉ व्ही पी चंद्रा एवं प्रोग्रामर महेश वर्मा दिनांक 27 मार्च को नई दिल्ली के लिये रवाना हुए हैं ।
Post a Comment