जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान



बलरामपुर   जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न सैम/मैम बच्चों को खोजे जाने में कोई भी कोताही ना बरतें सीडीपीओ- जिलाधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड वार कुपोषित बच्चे एवं अति कुपोषित बच्चे(सैम व मैम बच्चे) के चिन्हांकन की समीक्षा की गई। 

उन्होने सभी आंगनबाड़ी केंद्र, वीएचएसएनडी सत्र में बच्चों का नियमित वजन किए जाने तथा सैम व मैम बच्चों खोजे जाने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते जाने का निर्देश दिया।जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीडीपीओ को वीएचएसएनडी सत्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार का नियमित वितरण किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों व  हैंड ओवर की समीक्षा की गई। कार्यदाई संस्था को निर्धारित समय के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करा कर विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों हैंड ओवर जाने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, प्रशिक्षु आईएएस अजय जैन, नेहा बंधु, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी विकास खंडों के सीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे

No comments