ऑल इंडिया माइनॉरिटी ने के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
कानपुर, ऑल इंडिया माइनॉरिटी अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए संयुक्त रूप से एक ज्ञापन संजीव साईलस राष्ट्रीय राजनीतिक कन्वीनर के नेतृत्व में सौंपा गया। जिसमें हम यूक्रेन और रूस द्वारा किए जा रहे युद्ध और उससे आने वाली तमाम विपत्तियों को लेकर बेहद चिंतित है। जो इस वक्त वहां फंसे हुए हैं. हम ना ही केवल उन्हें लेकर चिंतित हैं पर हमने कानपुर में सभी धर्म गुरुओं से भी आग्रह किया है कि वे प्रार्थना करें ताकि इस मसले का हल निकाला जा सके और साथ ही साथ शहर के तमाम प्रतिष्ठित लोग, धर्मगुरु एक साथ संयुक्त रूप से यह मांग आपके समक्ष रखना चाहते हैं और आशा करते हैं कि आप द्वारा हमारी बात आगे भी पहुंचाई जा सकेगी।सूचना दी जो लोग वहां पर करके बॉर्डर तक पहुंचने की है और वह परवाह ऑन है जहां एक तरफ इंसानियत को बचाने के लिए वहीं इस बात पर चिंता भी प्रकट कर रहा है कि आज भी दुनिया में परत रंग नस्ल के भेदभाव को मिटाने के लिए कोई हक है यही कारण है यूक्रेन में बारूद के ढेर पे बैठ हुए अभी भी और बातों को दरकिनार करके पूरी पूरी मदद का भरोसा दिलाया जो बच्चे अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर वापसीटते हैं तो भारत सरकार ऐसी शिक्षा नीति जिसमें वह बच्चे अपनी पढ़ाई को पूरा करके अपने को बना सकताकि उनका जीवन सकुशल चल सके जितनी जल्दी हो सके लोगों की वापसी हो और ऑर पर पहुंचना है उनके लिए सभी प्रकार की सुविधाएं जो आवश्यक है जल्द से जल्द की जाए ताकि वह सुरक्षित अपने देश अपने घर पहुंच सके और यह मां-बाप जी यहां पर रह रहे है उतार और वह भी एक खुशहाल जीवन अतः महोदय हम सब संयुक्त रूप से इस बात की आशा करते हैं कि आप इस प्रार्थना निवेदन पर ध्यान देंगे और बहुत जल्द भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करते हुए इस माम को गंभीरता से लेते हुए इसके निवारण के लिए जल्द से जल्द करेंगी ऑल इण्डिया माइनोरिटी बोर्ड का एक प्रितिनिधि मंडल यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध व विश्व के ऊपर इस युद्ध से होने वाले नुक्सान व वहां फंसे भारतीय नागरिको के प्रति अपनी जिम्मेवारी राष्ट्र के कर्तव्य को समझते हुए अपनी कुछ मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सम्बोधित महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री को जिलाधिकारी कानपूर के माध्यम से प्रेषित किया! मुख्य रूप से पादरी डायमंड युसूफ हाजी मो० सलीस सरदार मोहकम सिंह, मौलाना महमूद अहमद जमई, श्री सुधीर धीवान बाँद, पादरी हनूक स्टीफन ( जॉनी ) भाई संजीव साइलस सरदार राजेंद्र सिंह नीटा, भाई राजू विलियम मोनिका विलियम, आदि उपस्थित थे!
Post a Comment