मुसलमानोंअपनी वास्तविकता और अल्लाह सर्वशक्तिमान को मत भूलना: मौलाना अब्दुल्ला जामा मस्जिद गौरा चौकी में जमीयत उलेमा द्वारा आयोजित धार्मिक और सुधार सभा में उलमओं का भाषण
मोहम्मद सलमान
प्रतापगढ़ के जमिअत महासचिव मौलाना अब्दुल्ला कासमी ने गुरुवार को गौरा चौकी जामा मस्जिद में आयोजित जमीयत उलेमा की एक सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम समाज की बिगड़ती हालत पर दुख जताया और सचेत रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अकीदा-ए-तौहीद एक बुनियादी चीज़ है,इस मुद्दे पर विषेश धयान देने की आवश्यकता है,इस मौके पर मुफ्ती मुहम्मद इब्राहिम कासमी ने भी लोगों से खिताब किया!
Post a Comment