अधिवक्ता कल्याण निधि रू 500000 का गजट जारी होने पर अधिवक्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने अधिवक्ता कल्याण निधि की बढ़ी धनराशि रुपया 500000 के क्रियान्वयन का गजट जारी होने के उपलक्ष में और वर्षों चले संघर्ष की पूर्ण सफलता पर बार एसोसिएशन से निकाला विजय जुलूस।बढ़ी अधिवक्ता कल्याण निधि रुपया 500000 के क्रियान्वयन हेतु गजट जारी होने पर अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई । खुशी के मौके पर संघर्ष समिति ने कानपुर बार एसोसिएशन से विजय जुलूस निकाला जो पूरी कचहरी में घुमा अंत में लायर्स एसोसिएशन में मिष्ठान वितरण किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्षों से हम लोग अधिवक्ता कल्याण निधि की 30 वर्षों में मिलने वाली परिपक्वता राशि रु 150000 को बढ़ाए जाने के लिए संघर्षरत थे संघर्ष सफल हुआ और प्रदेश सरकार ने अधिवक्ता कल्याण निधि की परिपक्वता राशि को बढ़ाकर 500000 किया था जिसके क्रियान्वयन हेतु गजट जारी हो जाने से अब परिपक्वता राशि रुपया 500000 के मिलने का रास्ता साफ हो गया।प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि अधिनियम 1974 में संशोधन कर अधिनियम का नाम उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि( संशोधन )अधिनियम 2021 कर दिया गया है जिसे 18 नवंबर 2021 से लागू किया गया है।संशोधित अधिनियम के अंतर्गत अब 30 वर्षों में मिलने वाली परिपक्वता राशि रू 5लाख होगी।योजना की सदस्यता के 30 वर्ष पूरे होने पर सदस्य द्वारा योजना की सदस्यता से त्यागपत्र देने या सदस्यता के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत सदस्य की मृत्यु होने पर उसके नामनी अथवा विधिक उत्तराधिकारी को एक मुश्त ₹5 लाख का भुगतान मिलेगा।यह सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से वर्षों चले संघर्ष का परिणाम है गजट जारी हो जाने से हम अधिवक्ता कल्याण निधि की लड़ाई जीत चुके हैं अब अधिवक्ता पेंशन लागू करवाने की बारी है।विजय जुलूस में प्रमुख रूप से सोहन शुक्ला महामंत्री सेल्स टैक्स बार अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन गुरमीत सिंह प्रमोद द्विवेदी रामेंद्र कटियार सर्वेश शुक्ला बमबम पवन तिवारी राम शंकर अग्निहोत्री राजीव द्विवेदी मो तौहीद शबनम आदिल आशा अवस्थी अश्वनी आनंद अनूप शुक्ला विजय सागर मो सैफ सूरज मिश्रा सर्वेश त्रिपाठी अंकुर गोयल संजीव कपूर मोहित शुक्ला शिवम् गंगवार अनिल दिक्षित मोबीन राकेश सिद्धार्थ आलोक मिश्रा आदि रहे।
Post a Comment