प्रभावी पैरवी से 297 अदद माल मुकदमाती का हुआ निस्तारण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रभावी पैरवी से 297 अदद माल मुकदमाती का हुआ निस्तारण

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


 गोण्डा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रभावी पैरवी करवाकर माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।

 उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्र0नि0 खोड़ारे के नेतृत्व में हेड मुहर्रिर राममणि उपाध्याय द्वारा प्रभावी पैरवी कर सीजेएम  के आदेशानुसार 297 अदद माल मुकदमाती का निस्तारण कराकर उनको नष्ट कराया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा हेड मुहर्रिर राममणि उपाध्याय  की सराहना की गई।

No comments