293 विधानसभा उतरौला AIMIM पार्टी डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने उतरौला की जनता एंव पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

293 विधानसभा उतरौला AIMIM पार्टी डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने उतरौला की जनता एंव पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



बलरामपुर 293 विधानसभा उतरौलाAIMIM पार्टी डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने उतरौला की जनता एंव पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार AIMIM पार्टी से उतरौला विधानसभा प्रत्याशी रहे डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने उतरौला विधानसभा की जनता को धन्यवाद दिया तो वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया उन्होंने कहा कि हमें नाज़ है अपने उतरौला विधान सभा के उन साथियों पर ,जो चट्टान की तरह इस चुनाव में हमारे साथ खड़े रहे जहां बड़े बड़े राना,राठौर एआईएमआईएम के वजूद को मिटा देना चाहते थे जहां चंद रुपयों के बदले लोग अपना ईमान बेच रहे थे।जहां कुछ लोग अपनी सरकार बनने का धौंस जमा रहे थे । ऐसे हालात में अल्लाह का शुक्र है कि हमारे कार्यकर्ता न डरें ना बिके।उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ता पैसे में कमज़ोर जरूर थे मगर हिम्मत और हौसले विरोधियों के बाप थे ।उन्होंने अपने पार्टी के साथियों से कहा कि न डरना ना घबराना क्योंकि आप हक़ पर हो जब भी कोई ज़रूरत हो तो डॉक्टर अब्दुल मन्नान को खबर कर देना की बात कही। हम आपके साथ हमेशा रहेंगे हम पहले भी उतरौला विधानसभा के जनता से प्रसन्न  थे और अब भी हैं

No comments