चोरी की घटनाओं का खुलासा, 01 शातिर चोर गिरफ्तार, आभूषण, नगदी, आधार कार्ड व पासबुक बरामद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

चोरी की घटनाओं का खुलासा, 01 शातिर चोर गिरफ्तार, आभूषण, नगदी, आधार कार्ड व पासबुक बरामद

 


गोण्डा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरो/लूटेरों/नकबजनों/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने एवं चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।की रात्रि थाना इटियाथोक पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान अभियुक्त मनोज कुमार सोनकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद आधार कार्ड, 02 अदद बैंक पासबुक, 1800 रूपये नगद, 02 अदद चांदी की बिछिया, 02 अदद फूलका लोटा, 02 अदद फूल का कटोरा व 02 अदद फूल की थाली बरामद किया गया। बरामद बरामद समान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर दिनांक 4/5.1.2022 की रात्रि थाना इटियाथोक क्षेत्र के मऊशमसाबाद के एक घर से, दिनांक 12/13.11.21 की रात्रि थाना खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम नौशहरा के एक घर से चोरी किया था। पकड़े गए अभियुक्त शातिर अपराधी है जो अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर चोरी/नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। 


No comments