सी0यू0जी0एल ने आपात स्थिति से निबटने के लिए किया मॉकड्रिल कानपुर-मैनावती मार्ग स्थित गैस पाइपलाइन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुदाई करने के उपरांत क्षतिग्रस्त कर दी गई थी जिसकी सूचना निकटवर्ती पाइपलाइन पेट्रोलर द्वारा सी यू जी एल कंट्रोल रूम एवं अधिकारियों को दी गई। तब तक पेट्रोलर गैस रोकने की कोशिश करता उस पाइप लाइन पर आग लग गई,लेकिन तुरन्त ही उसकी मदद हेतु पीएनजी टीम रेस्क्यू टीम ने समय पर कार्य क्षेत्र पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया।तत्पश्चात शहर में सी यू जी एल की म्युचुअल एड इंडस्ट्रीज भी वहां पहुंचकर आपसी मदद देने लगी,गैस पाइपलाइन वाल्व चैंबर बंद कर दी गई। साथ ही यूपी फायर सर्विस ने मौके पर अपने वाटर पंप की मदद से आग को बुझाने में एवं हॉट सरफेस को ठंडा कर पाइपलाइन मेंटेनेंस टीम के लिए रास्ता साफ किया।पुलिस की टीम से सी यू जी एल को ट्राफिक संचार में मदद मिली।आलोक वर्मा द्वारा दुर्घटना की सूचना सीआईसी हिरदेश कुमार,एम डी सी यू जी एल एवं श्री एस के बैंस डी सी सी यू जी एल को प्रेषित की गई।सी आई सी सी यू जी एल ने साइट पर आकर दुर्घटना क्षेत्र का मुआयना किया।इस मॉकड्रिल का संचालन विपिन सिंह रावत,एच एस ई अधिकारी द्वारा किया गया जिसमें ऑपरेशन एंड मेंटिनेस की टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर मॉकड्रिल को सफल बनाया।इस मॉकड्रिल में एस मोहपात्रा,केके गुप्ता,अशोक कुमार आदि के साथ सी यू जी एल के पदाधिकारी मौजूद रहे,इस कार्यक्रम का समापन सी यू जी एल हेड ऑफिस में किया गया।
कानपुर-मैनावती मा सी0यू0जी0एल ने आपात स्थिति से निबटने के लिए किया मॉकड्रिलर्ग स्थित गैस पाइपलाइन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुदाई करने के उपरांत क्षतिग्रस्त कर दी गई थी जिसकी सूचना निकटवर्ती पाइपलाइन पेट्रोलर द्वारा सी यू जी एल कंट्रोल रूम एवं अधिकारियों को दी गई।
तब तक पेट्रोलर गैस रोकने की कोशिश करता उस पाइप लाइन पर आग लग गई,लेकिन तुरन्त ही उसकी मदद हेतु पीएनजी टीम रेस्क्यू टीम ने समय पर कार्य क्षेत्र पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया।तत्पश्चात शहर में सी यू जी एल की म्युचुअल एड इंडस्ट्रीज भी वहां पहुंचकर आपसी मदद देने लगी,गैस पाइपलाइन वाल्व चैंबर बंद कर दी गई।
साथ ही यूपी फायर सर्विस ने मौके पर अपने वाटर पंप की मदद से आग को बुझाने में एवं हॉट सरफेस को ठंडा कर पाइपलाइन मेंटेनेंस टीम के लिए रास्ता साफ किया।पुलिस की टीम से सी यू जी एल को ट्राफिक संचार में मदद मिली।आलोक वर्मा द्वारा दुर्घटना की सूचना सीआईसी हिरदेश कुमार,एम डी सी यू जी एल एवं श्री एस के बैंस डी सी सी यू जी एल को प्रेषित की गई।सी आई सी सी यू जी एल ने साइट पर आकर दुर्घटना क्षेत्र का मुआयना किया।इस मॉकड्रिल का संचालन विपिन सिंह रावत,एच एस ई अधिकारी द्वारा किया गया जिसमें ऑपरेशन एंड मेंटिनेस की टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर मॉकड्रिल को सफल बनाया।इस मॉकड्रिल में एस मोहपात्रा,केके गुप्ता,अशोक कुमार आदि के साथ सी यू जी एल के पदाधिकारी मौजूद रहे,इस कार्यक्रम का समापन सी यू जी एल हेड ऑफिस में किया गया।
Post a Comment