आप प्रत्याशी के रसूक के चलते पुलिस नही कर रही सुनवाई, पीड़ित रहा दर-दर भटक।
कानपुर- यूपी विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नवीन भाटिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क़िदवई नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विवेक द्विवेदी के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी उन्होंने पत्रकारों को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले आप नेता विवेक द्विवेदी जो कि मौजूदा समय मे आप पार्टी से क़िदवई नगर विधानसभा से विधायकी का चुनाव लड़ रहे है ने अपने साथियों के साथ मिलकर नवीन और उनकी पत्नी के साथ सरेआम मारपीट कर रंगदारी मांगी थी जिसपर नवीन ने विवेक द्विवेदी और उनके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन नौबस्ता पुलिस द्वारा आज तक कार्यवाही नही की गई नवीन के अनुसार उन्होंने डीसीपी साउथ और तत्कालीन पुलिस कमिश्नर से भी न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई!
Post a Comment