जनता से केजरीवाल की अपील एक बार मौका दे दो सारी पार्टियां यूपी से साफ हो जाएगी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनता से केजरीवाल की अपील एक बार मौका दे दो सारी पार्टियां यूपी से साफ हो जाएगी


 लखनऊ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लखनऊ के रिफा-ए-आम क्लब कैसरबाग में जनसभा को सम्बोधित किया और विधानसभा चुनाव में लखनऊ की विधानसभाओं में चुनावी मैदान में उतरे AAP  प्रत्याशियों को जीत दिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर वो केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। दिल्ली के सीएम अरंविद केजरीवाल को सुनने के लिए बड़ी संख्या में जनता का सैलाब उमड़ा। आप पार्टी के नारों से कैसरबाग गूंज रहा था। सभा में AAP के राज्य सभा सांसद संजय सिंह और आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी मौजूद रहे। 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात को शुरू करते हुए कहा कि दिल्ली में हम लोगों ने सरकारी स्कूलों में 12 हजार नए कमरे बनाकर तैयार किये हैं। शानदार कमरे इलेक्ट्रॉनिक ब्लैक बोर्ड, स्कूलों में लिफ्टें लगी है शानदार लेबोरेट्री है, बड़े बड़े हाल है ऑडीटोरियम है सरकारी स्कूलों में। पिछले सात साल में हमने 20 हजार कमरे बनाए हैं। पूरा देश की सारी सरकारें मिला लो किसी ने सारी राज्य और केन्द्र सरकार सात साल में किसी ने 20 हजार कमरे नहीं बनाए दिल्ली में हमने 20 हजार कमरे बना दिये। 400 नए स्कूल बना दिये। योगी जी ने पांच साल में कितने स्कूल बनाए हैं पूरे यूपी में। कोई कॉलेज बनाया हो। कोई यूनिवर्सिटी हमने दिल्ली में तीन नई यूनिवर्सिटी बनाई है। कोई अस्पताल बनाय हो। दिल्ली में हमने पांच साल में पांच सौ से अधिक मोहल्ला क्लीनिक बनाया। यहां कोई डिस्पेंसरी या अस्पताल बनाया हो किसी गांव में। नौकरी कितने बच्चों को दी। दिल्ली में हम लोगों ने 10 लाख बच्चों का नौकरियां दी हैं। यूपी का बजट पांच लाख करोड़ है। कोई स्कूल नहीं बनाया, काई अस्पताल नहीं बनाया, कोई यूनिवर्सिटी नहीं बनाई आखिर ये पैसा जा कहां रहा है।  पिछले कुछ दिनों से ये राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह और मोदी जी चारों मिलकर कह रहे हैं केजरीवाल आतंकवादी है। खूब जोर जोर से कह रहे हैं केजरीवाल आतंकवादी है। मैं आतंकवादी हूं भाईसाहब। 


इन लोगों ने पिछले पांच सालों से केंद्र में मोदी जी का राज है यूपी में योगी जी का राज है प्रदेश में।  70 साल से देश में कांग्रेस और बीजेपी का ही राज रहा है। इनके 70 साल राज करने के बाद भी इनके पास एक काम गिनाने को नहीं। अगर काम गिनाने को होता तो केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहते।  एक काम नहीं किया मोदी जी ने पांच साल में, योगी जी ने एक काम नहीं किया। कांग्रेस ने 70 साल में एक काम नहीं किया। अब इनको वोट मांगने के लिए केजरीवाल आतंकवादी है कहना पड़ रहा है। बताओ कोई आतंकवादी स्कूल बनवाता है कोई आतंकवादी अस्पताल बनवाता है। कोई आतंकवादी बच्चों की पढ़ाई करवाता है। कोई आतंकवादी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाता है। कोई आतंकवादी शहीद सैनिकों को एक एक करोड़ रुपये देता है। कह रहे हैं केजरीवाली आतंकवादी है।  मोदी जी ने मेरे घर और दफ्तर पर सीबीआई की रेड डलवाई, मेरे घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड कराई। ईडी, रॉ और दिल्ली पुलिस की रेड करा ली। सारी रेड करा ली मेरे ऊपर तो मैंने उनसे पूछा कि कुछ मिला। तो मोदी ने जी बोले कि एक कवि है वो बता रहा था गाजियाबाद में काई कवि कह रहा था कि केजरीवाल आतंकवादी है। उसके सपने में आया था कि सात साल पहले मै उस कवि को कह रहा था कि मैं भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा। मैंने पूछा कि मोदी जी मैं कहां भारत के दो टुकड़े कर दूंगा आपकी ईडी को नहीं पता चला आपकी रॉ को नहीं पता चला सीबाई और इनकम टैक्स को नहीं पता चला। मैंने कहा कि ये बंद कर दो सारी ऐजेंसी उस कवि को ही रख लो। वही बता दिया करेगा सपने में क्या आ रहा है ओर क्या नहीं आ रहा है। 



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल मैंने सुना प्रधानमंत्री जी आकर बोले देश में जो साइकिल चलाते है वो सब आतंकवादी है।  ये गरीबों पर चोट है। गरीबों को प्रधानमंत्री जी आतंकवादी बोल रहे हैं। साइकिल वालों जब बटन दबाने जाओ तब बता देना कि भाजपा वाले आतंकवादी है या साइकिल वाले आतंकवादी हैं। मैं बताता हं मामला क्या है आतंकवादी दो तरह के होते हैं एक वो जो जनता को डराता है और दूसरा वो जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजवरीवाल वो आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। वो शोले पिक्चर में डायलॉग है ना जब सौ-सौ मील तक कोई भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है बेटा सो जा नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा। मैं भगत सिंह का चेला हूं। भगत सिंह ने अंग्रेजों में खौफ पैदा कर रखा था। भगत सिंह का नाम सुनते थे अंग्रेज तो उनको नींद नहीं आती थी। अंग्रेज भगत सिंह को आतंकवादी कहते थे। आज इन सारे भ्रष्टाचारियों को मेरे नाम से नींद नहीं आती मैं सपने में आता हूं तो डर के उठखड़े होते हेँ अब ये सारे भ्रष्टाचारी मिलकर मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं दोस्तों ।


इन्होंने तमाशा कर रखा है देश की सुरक्षा को, कामेडी कर रखा है देश की सुरक्षा का। जिसको देखो उसको आतंकवादी कह देते हैं। कुछ दिनों पहले जब किसानों का आंदोलन चल रहा था तो कहते हैं देश के सारे किसान आतंकवादी हैं। मैं उत्तर प्रदेश के किसानो से कहना चाहता हूं कि इस बार जब बटन दबाने जाओ तब तो बता देना कौन आतंकवादी है ।



आप लोगों से निवेदन है आपके जितने यार दोस्त दिल्ली में रहते हों। उनको फोन कर लेना। पूछ लेना दिल्ली में कोई काम किया है  केजरीवाल ने या नहीं। वो कहे नहीं काम किया तो यूपी में मुझे वोट नहीं देना। उन्होंन जनता से कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार मौका दे दो सारी पार्टियां साफ हो जाएगी। हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त की और 24 घंटे कर दी। ये यूपी में हम कर सकते हैं। ये मैजिक केजरीवाल को ही आता है। यूपी में हम स्कूल और अस्पताल शानदार कर देंगे । बच्चों को रोजगार देंगे। रोजगार नहीं मिलता तब तक भत्ता देंगे। महिला को हर महीने एक हजार रुपया देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को बाहर रखने के लिए हमारी जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने जनता से कहा कि हंग हाउस हुआ तो बीजेपी को बाहर रखने के लिए हम गये तो सारी गारंटी मैं पूरी करा दूंगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि मोहनलालगंज से सूरज प्रधान को, लखनऊ कैंट से इंजीनियर अजय कुमार, लखनऊ पूरब से इंजीनियर आलोक सिंह, वेस्ट से पंडित पंडित राजीब बक्शी, लखनऊ मध्य से नदीम अशरफ जायसी, लखनऊ उत्तर से अमित श्रीवासतव त्यागी और सरोजनीनगर से रोहित श्रीवास्तव को ज्यादा से ज्यादा बहुमत देकर जिताइये और विधानसभा में पहुंचाइये।

     

     आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं एक ऐसी सरकार पिछले पांच साल से चल रही है जिसके लिए बताने के लिए कुछ नहीं। हमारे अरविंद केजरीवाल जी कहते हैं कि चुनाव गरीब बच्चों फीस पर होगा और हमारे आदित्यनाथ जी कहते हें 80 और 20 पर होगा। संजय सिंह ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल जी के लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना चाहता। आपने अस्पताल पर, बिजली पर, स्कूल पर, पानी पर ऐसा काम करके दिखाया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प की बेटी हिन्दुस्तान आती है तो कहती है कि केजरीवाल का स्कूल देखना है। पहले लोग कहते थे अमेरिका से सीखो आज लोग कहते हैं केजरीवाल से सीखो, आम आदमी पार्टी से सीखो।इस मौके पर मंच पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, विधायक दिलीप पांडेय, विधायक रोहित महरोलिया, विधायक हाजी यूनुस, मध्य विधानसभा प्रत्याशी नदीम असरफ जायसी, पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी पंडित राजीव बक्सी, पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर आलोक सिंह, सरोजिनी नगर विधानसभा प्रत्याशी रोहित श्रीवास्तव और मोहनलालगंज प्रत्याशी सूरज प्रधान, प्रदेश सह प्रभारी ब्रिज कुमारी सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़,प्रयागराज,अयोध्या मंडल  चुनाव प्रभारी आशुतोष सेंगर, पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडे, सोमेंद्र ढाका, महेश त्यागी,  प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, महेंद्र सिंह, प्रिंस सोनी, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद हैदर, बोईशाली सिन्हा, बंसराज दुबे  मौजूद रहे ।

No comments