विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु माननीय पर्यवेक्षकगणों द्वारा क्रिटिकल / वल्नरेबल बूथों का किया गया निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु माननीय पर्यवेक्षकगणों द्वारा क्रिटिकल / वल्नरेबल बूथों का किया गया निरीक्षण


 सन्त कबीर नगर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हेतु चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त माननीय प्रेक्षक 313 विधानसभा खलीलाबाद  श्रवण प्रमोद हार्दिकर द्वारा थाना दुधारा क्षेत्रांतर्गत, 314 विधानसभा धनघटा  वी0 सम्पत द्वारा थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत व माननीय पुलिस प्रेक्षक  के0टी0 बालाकृष्णन द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न क्रिटिकल / वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया व मतदान के दृष्टिगत बूथों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । बूथों के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों एवं स्थानीय मतदाताओं से संवाद किया गया, ग्रामीणों को वोट के अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया और मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए निर्भीक होकर मतदान करने हेतु अपील की गई । साथ ही यह भी बताया गया कि मतदान बिना भय व लालच के करें, कोई प्रत्याशी प्रलोभन देता है, डराता या धमकाता है तो तत्काल पुलिस की मदद लें 

No comments