उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी में फर्जी स्थानांतरण के माध्यम एवम मृतक आश्रित नाबालिक नियुक्ति का मकड़जाल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी में फर्जी स्थानांतरण के माध्यम एवम मृतक आश्रित नाबालिक नियुक्ति का मकड़जाल


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी उत्तर प्रदेश में कथित फर्जी स्थानांतरण व समायोजन के माध्यम से हजारों की तादात में 1991 से पूर्व नियुक्ति तिथि दर्शाते हुए फर्जी नियुक्तियों के अंबार लगे हैं और भ्रष्ट अभियंताओं के फर्जी नियुक्तियों का खेल यही बंद नहीं होता है इसके आगे फर्जी नियुक्तियों के खेल में मृतक आश्रित व गैर मृतक आश्रित के माध्यम से हजारों की तादात में नाबालिग नियुक्तियां भी की गई हैं जो शासकीय व विभागीय निर्देशों के विपरीत है। उक्त फर्जी नियुक्तियों का खेल अनुचित लाभ लेते हुए बड़े पैमाने पर किया गया है जिसकी पुष्टि अवैध व नाबालिग नियुक्तियों के शैक्षिक योग्यता व सेवा पुस्तिका में सेवा सत्यापन के तुलनात्मक अवलोकन से किया जा सकता है। अवैध व नाबालिग नियुक्ति के संदर्भ संगठित अभियंताओं द्वारा समय-समय पर अपने अपेक्षानुरूप 1992 से वर्तमान समय तक वरिष्ठता सूची भिन्न-भिन्न तैयार कर शासकीय तंत्र को मूल तथ्यों से भ्रमित करते हुए, संदर्भित प्रकरण में प्रचलित जांच कार्यवाही को निष्क्रिय व निष्प्रभावी कर दिया गया है। जिसका 1991 से वर्तमान समय तक के विभिन्न वरिष्ठता सूची के तुलनात्मक अवलोकन से किया जाए तो उक्त अवैध व नाबालिग नियुक्ति मद में प्रतिवर्ष लगभग अरबों रुपए के सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है। जिसके विरूद्ध संगठन द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित 37 बिंदुओं का ज्ञापन देते हुए 141 दिनों से अनवरत धरना दिया जा रहा है। और आरोपी अभियंताओं द्वारा अपने बचाव में शासकीय तंत्र को मूल तथ्यों से भ्रमित कर, संगठन को अब तक उपेक्षा का शिकार बनाया गया है और संगठन 37 बिंदुओं पर कार्रवाई न होने तक सत्याग्रह संकल्प के लिए कटिबद्ध है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments