यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की विशेष आम सभा का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की विशेष आम सभा का आयोजन


कानपुर, यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की विशेष आम सभा क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज माल रोड, कानपुर में हुई जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी गण सदस्य एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए आए हुए सभी लोगों का अभिवादन करते हुए कमेटी के महासचिव डॉ सी डेनियल सिंह  ने सभी का स्वागत करते हुए प्रार्थना के साथ बैठक की शुरुआत की एवं सभी सदस्यों को बताया कि लगातार 54 वर्षों से यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी कार्य करती चली आ रही है एवं हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित केवल एकमात्र यह कमेटी है जो पूरे शहर के मसीह समाज को आपस में जोड़ती है एवं समाज की एकता के लिए कार्य करते हैं। हम सब एक हो और एकता के साथ मिलकर कार्य करें। तभी समाज की उन्नति होगी।वार्षिक आम सभा में कमेटी की कोषाध्यक्ष मिसेज हैलीना सिंह ने पिछले वर्ष से लेकर अब तक कमेटी की वार्षिक रिपोर्ट को सबके सम्मुख प्रस्तुत किया।
कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह ने आए हुए सभी लोगों को बताया कि हमारे बुजुर्गों के द्वारा स्थापित यह यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर लगातार पिछले 54 वर्षो से यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन करती चली आ रही है जिसमें शहर के सभी चर्चों के एवं पूरे मसीह समाज का चाहे वो कैथलिक समाज या अन्य किसी भी डिनामिनेशन का हो सभी का सहयोग इस यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस के आयोजन में रहता है इस वर्ष भी आप सब के सहयोग से आगामी 17 अप्रैल को कमेटी के द्वारा यूनाइटेड ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउन्ड में भोर को 02:30 बजे से किया जाएगा जिसमें पूरे शहर से मसीह समाज के लोग प्रभु यीशु मसीह के जी उठने के दिन एकत्रित होकर ईस्टर पर्व को मनाते हुए प्रभु यीशु की महिमा करेगें।इस वार्षिक आम सभा में विशेष रूप से कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह, महासचिव डॉ सी डेनियल, पादरी सैमुअल सिंह, पादरी संजय ऑलविन, पादरी अनिल गिलबर्ट, भाई नोएल जॉर्ज, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी पप्पू यादव, पादरी मनीष जोसफ, पादरी ए बी सिंह, पादरी विक्की लॉरेंस, पास्टर संजय राज सिंह, पास्टर हनन्याह पानी, पादरी सैमसन मसीह, पादरी डी के सागर, पादरी राजू अल्विन, भाई नोबेल कुमार, भाई संजय जोसेफ,भाई सोना लाल, भाई कपिल पाल सिंह, पादरी पारसनाथ, पादरी किशन लाल, इत्यादि लोग रहे।

No comments