पेड़ का हर अंग करता है दंग..ज्योति बाबा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पेड़ का हर अंग करता है दंग..ज्योति बाबा



कानपुर। पेड़ का हर अंग मनुष्य और जीव जंतु के लिए उपयोगी है पेड़ की पत्तियां टहनी और शाखाएं शोर को शोखती हैं तेज बारिश का वेग धीमा कर मृदा क्षरण रोकती है जड़ पत्तियां और तने पक्षियों जानवरों और कीट पतंगों को आवास मुहैया कराते हैं और जड़े मिट्टी के स्थरीकरण द्वारा छरण रोकती हैं उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्वर्गीय नन्ना सिंह राठौर फाउंडेशन के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में काली मंदिर के पास माल रोड ऑफिस में आयोजित ई-संगोष्ठी शीर्षक पेड़ का हर अंग करता है दंग विषय पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख,आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं, ज्योति बाबा ने कहा कि आज दुनिया में 27 फुटबॉल मैदान जितने क्षेत्रफल के जंगल प्रति मिनट तबाह हो रहे हैं 2025 तक 28000 वन्य जीव प्रजातियों के विलुप्त होने की आशंका है ज्योति बाबा ने कहा कि आइए हम सब संकल्प लें की पौधरोपण कि अपने दादा बाबाओं की संस्कृत को पुनर्जीवित करते हुए हर साल शुभ घड़ी पर 10 पौधे जरूर रोपे,अगर कोरोना समेत अन्य वायरसओं से बचना है तो पौधरोपण करना ही होगा,फाउंडेशन के अध्यक्ष राजू राठौर ने कहा कि पेड़ पौधे धूप की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के असर को 50 फ़ीसदी तक कम कर देते हैं यह किरणें त्वचा के कैंसर के लिए जिम्मेदार होती हैं ऐसे में घर के आस-पास बगीचे और स्कूलों में पेड़ लगाने से बच्चे धूप की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रहते हैं प्रदेश संयोजिका अंजू सिंह व मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा की एक एकड़ में लगे पेड़ उतनी कार्बन सोखने में सक्षम है जितना एक कार 2600 मील चलने में उत्सर्जित करती है संगोष्ठी का संचालन रोहित कुमार व धन्यवाद टीचर गौरव सैनी ने दिया,अन्य प्रमुख मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा, माया त्रिपाठी,मधु गुप्ता एडवोकेट इत्यादि थी।


No comments