अभियंताओं के भ्रष्टाचार की वीर गाथाओं में 495. 21 लाख की एक और मिशाल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अभियंताओं के भ्रष्टाचार की वीर गाथाओं में 495. 21 लाख की एक और मिशाल

 


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट अभियंताओं के वीर गाथाओं में अनेक भ्रष्टाचार है, उनके भ्रष्टाचार की जितना भी व्याख्यान किया जाए कम होगा और इनके भ्रष्टाचार के वीर गाथाओं के अंत का पता लगाना सहज नहीं है। प्रधान लेखाकार उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के लेखा परीक्षा के भाग 2 "अ" प्रस्तर 6 बगैर स्वीकृत धनराशि के कथित कार्य मद में विविध प्रकीर्ण अग्रिम रुपए 208.43 लाख का समायोजन, सड़क कार्यों हेतु प्राप्त धनराशि बगैर प्राविधिक स्वीकृति के मद परिवर्तन कर वित्तीय अनियमितता के माध्यम से सरकारी धन राशि का बंदरबांट किए जाने की पुष्टि लेखा परीक्षण रिपोर्ट के पृष्ठ संख्या 29 में उल्लेखित तथ्यों से किया जा सकता है इसी क्रम में लेखा परीक्षा के भाग दो "अ" प्रस्तर 7 के अनुरूप व्यय वित्त समिति के बगैर अनुमोदन एवं प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के बगैर रुपए 286.78 लाख का कथित व्यय कर बंदरबांट किए जाने की पुष्टि लेखा परीक्षण रिपोर्ट के पृष्ठ संख्या 30 से 32 तक में उल्लिखित कारित अपराधों से अभियंताओं के साथ-साथ प्रमुख सचिव व प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष) लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार की वीर गाथाओं में से एक सूक्ष्म वीरगाथा है। ऐसे गंभीर कारित वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध संदर्भित 37 बिंदुओं के ज्ञापन पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव व प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष व मुख्य अभियंताओं द्वारा त्वरित विधिक कार्यवाही नहीं किया जाना आरोपियों के संरक्षण व भागीदारी को प्रमाणित करती है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

No comments