मताधिकार की शक्ति को पहचान कर 23 फरवरी को मतदान अवश्य करें - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मताधिकार की शक्ति को पहचान कर 23 फरवरी को मतदान अवश्य करें

 जमीअत उलमा की तरफ से जाजमऊ से सटे अख्लाक़ नगर गंगापार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई


कानपुर में पोलिंग के बाद जमीअत उलमा शहर कानपुर के पदाधिकारियों द्वारा जाजमऊ से सटे अख्लाक़ नगर उन्नाव में जमीअत उलमा शहर कानपुर के सचिव मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को आने वाली 23 फरवरी को जिस दिन उन्नाव ज़िले में पोलिंग होनी है, ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की गई। मस्जिद नमरा अख्लाक़ नगर के इमाम व खतीब मौलाना मुराद अली क़ासमी ने बताया कि हमें मतदान का अधिकार संविधान ने दिया है, हम अपने अधिकार को सही प्रयोग करें और बड़ी संख्या में 23 फरवरी को अपने घरों से खुद निकल कर, पड़ोसियां को निकाल करके मतदान करें और सबसे मतदान करवायें। मदरसा अबी इब्ने कअब रजि0 के संचालक मौलना मुहम्मद इस्लाम क़ासमी ने कहा कि मतदान हम सबका अधिकार है, इसलिये हम सब मतदान के लिये ज़रूर जायें, अगर हमने इस काम में कोताही और सुस्ती बरती तो इसका नतीजा हमें बाद में भुगतना पड़ सकता है। मदरसा खदीजा ताहिरा लिलबनात के संचालक मौलाना अबुल हसन क़ासमी ने रैली का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम, हमारे घरवाले और पड़ोसी सभी लोग जागरूक रहें और आपके ज़िले उन्नाव में 23 फरवरी को मतदान होना है, उसमें तमाम ऐसे लोग जिनकी वोटरआईडी बनी हुई है, वह अपना वोट ज़रूर डालें। जामिया इस्लामिया शाह वलीउल्लाह रह0 के संचालक मौलाना मुहम्मद उस्मान क़ासमी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मताधिकार हमारी ताक़त है, हम अपनी इस ताक़त को पहचानें और 23 फरवरी को मतदान ज़रूर करें। इस अवसर पर रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय अवाम मौजूद रहे।


No comments