नामांकन के छठे दिन 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नामांकन के छठे दिन 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल


बलरामपुर।विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु नामांकन के छठवें दिन 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा क्षेत्र उतरौला से नसीबदार-निर्दल, राम प्रताप वर्मा- भाजपा, प्रेमलाल-निर्दल, अजय कुमार-निर्दल, केसरी बेगम - निर्दल, अब्दुल मन्नान- एआईएमआईएम द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

 विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी से शैलेश कुमार सिंह - भारतीय जनता पार्टी, रामदुलारे- निर्दल, लक्ष्मणलाल-निर्दल, थानेश्वर नाथ- भारतीय सुभाष सेना, अलाउद्दीन-बसपा, सत्यप्रकाश- निर्दल द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर से अब्दुल मसहूद खां- समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार-निर्दल, कैलाश नाथ-भारतीय जनता पार्टी, आत्माराम-भारतीय सुभाष सेना,सुरेश-जन अधिकार पार्टी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर से पल्टूराम-भारतीय जनता पार्टी, संतोष कुमार-इंडिया जनशक्ति पार्टी, हरिराम बौद्ध-बीएसपी, लाल जी-आजाद समाज पार्टी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत नामांकन के छठवें दिन कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया।

 विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी हेतु कोई भी नामांकन पत्र क्रय नहीं किया गया।

विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर हेतु 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया।

 विधानसभा क्षेत्र उतरौला हेतु 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया।

 विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर हेतु 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया।

No comments