विधानसभा चुनाव-2022 कराने हेतु संतकबीरनगर पुलिस पार्टी जनपद अलीगढ़ हुई रवाना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधानसभा चुनाव-2022 कराने हेतु संतकबीरनगर पुलिस पार्टी जनपद अलीगढ़ हुई रवाना


संतकबीरनगर  पुलिस डॉ कौस्तुभ द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण में क्रमशअलीगढ़, बरेली, हमीरपुर, रायबरेली जनपद में होने वाले मतदान हेतु चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन संतकबीरनगर में पुलिस फोर्स को ब्रीफ करके हरी झंडी दिखाकर रवाना किया  संतकबीरनगर से प्रथम चरण में चुनाव ड्यूटी हेतु 62 उपनिरीक्षक, 460 मुख्य आरक्षी / आरक्षियों को लगाया गया है  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पार्टियों को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में कर्मियों को एकत्र करके चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने हेतु हिदायत दी गयी, जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके ।अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये,साथ ही साथ कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इससे सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को फेसशील्ड, मास्क, सैनिटाइजर वितरित किया गया व पुलिस पार्टी लेकर जा रही बसों मे प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराई गई तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस बल को रवाना किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी मेहदावल श्री अंबरीश भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकांत ओझा, चुनाव सेल प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

No comments