विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन हेतु तीनो विधानसभा के कक्ष संख्या का हुआ निर्धारण डी0ई0ओ0 - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन हेतु तीनो विधानसभा के कक्ष संख्या का हुआ निर्धारण डी0ई0ओ0


संत कबीर नगर  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 04 फरवरी 2022 से कलेक्ट्रेट परिसर, संत कबीर नगर में नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। जिसके अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 312-मेंहदावल हेतु नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय, संत कबीर नगर (कक्ष संख्या-03), 313-खलीलाबाद हेतु नामांकन अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व न्यायालय), संत कबीर नगर (कक्ष संख्या-31) तथा 314-धनघटा(अ0जा0) हेतु नामांकन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) न्यायालय, संत कबीर नगर (कक्ष संख्या-36) में नामंाकन का स्थान निश्चित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार षष्ठम चरण हेतु निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 04 फरवरी 2022(शुक्रवार), नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 11 फरवरी 2022 (शुक्रवार), नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 14 फरवरी 2022 (सोमवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 16 फरवरी 2022(बुधवार), मतदान का दिनांक 03 मार्च 2022(वृहस्पतिवार) एवं मतगणना का दिनांक 10 मार्च 2022(वृहस्पतिवार) निर्धारित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों से नामांकन प्रक्रिया में आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन करने की अपील की है। 

No comments