ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट के कमीशनिंग, कैन्डीडेट सेटिंग आदि का कार्य 22 फरवरी को इंजीनियर्स द्वारा कलेक्ट्रेट वेयर हाउस में किया जायेगा
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
अपर उप जिलाधिकारी(न्यायिक) तुलसीपुर/नोडल अधिकारी निर्वाचन, बलरामपुर ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत बी0ई0एल0 बैंगलोर द्वारा जनपद बलरामपुर हेतु नामित किये गये इंजीनियर्स के माध्यम से ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट की कमीशनिंग, कैन्डीडेट सेटिंग इत्यादि हेतु आयोग के निर्देशानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुये कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। कमीशनिंग हेतु निर्धारित शेड्यूल की लिखित सूचना आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को दिया जा चुका है विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर के ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट के कमीशनिंग, कैन्डीडेट सेटिंग आदि का कार्य दिनांक 22 फरवरी, 2022 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से ई0वी0एम0 वेयर हाउस बलरामपुर (स्थित कलेक्ट्रेट बलरामपुर) में बी0ई0एल0 के तकनीकी इन्जीनियरों के माध्यम से सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसरों द्वारा कराया जायेगा जनपद के नोडल अधिकारी निर्वाचन ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों से अपील किया है कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट के कमीशनिंग, कैन्डीडेट सेटिंग के समय उपस्थित रहे
Post a Comment