एक-एक जुमले का हिसाब होगा: रविदास
लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने दरवाजे-दरवाजे जा कर लोगों से संपर्क की शुरुवात की।
पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और वरिष्ठ नेता शिब्बू रज्जाकी ने कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए चार से पांच सपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के कई जगहों पर संपर्क किया। संपर्क अभियान में जाने से पूर्व सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि बेईमान और झूठ को जनता में लगातार परोसने वाली भाजपा को जनता अबकी बार बर्दाश्त नही करेगी और इनसे पूरा हिसाब करने का अब समय आ गया है।
उन्होने कहा कि हिन्दुओ को धर्म के नाम पर बांटने का नाटक करने वालों को जनता माफ नही करने वाली। नौजवानों को नौकरी मांगने पर उनपर लाठियां बरसाई गई। उन्होने कहा कि कहां गए रोजगार देने के वादे, कहां कम हो गई महंगाई, और कहां अपराध कम हो पाए। इन जुमले से अब जनता ऊब चुकी है। जनता के विश्वास पर कुठाराघात करने वालों को इस चुनाव में करारा जवाब दिया जाएगा।
सपा नेता शिब्बू रज्जाकी ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम के आपसी भाईचारे को मिटाने वालों को आने वाले चुनाव में हिदू मुस्लिम मिलकर सबक सिखाएंगे। आज समूचे प्रदेश में सिर्फ एक ही आवाज गूँज रही है, आएंगे अखिलेश। सपा की पिछली सरकार में इतने लोकहित में कार्य किए गए की बाबा मुख्यमंत्री उन्ही का शिलान्यास करते हुए पांच साल निकाल दिए।
उन्होंने कहा पिछड़ों की ताकत का इसबार भाजपा को पूरा एहसास होने वाला है जब दहाई की संख्या भी भाजपा नही पार कर पाएगी। पिछड़े वर्गो के मिले भरपूर सहयोग से सत्ता में आयी भाजपा को घमंड हो गया था कि अब कोई उसे सत्ता से बाहर नही कर सकता। लेकिन शायद भाजपा ये भूल गई कि जिन लोगों ने उसे सत्ता तक पहुचाया है वो लोग सत्ता से उतारने की भी ताकत रखते है।
Post a Comment