मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का आयोजन
कानपुर, मकर संक्रांति एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर खिचड़ी भोज का आयोजन चुन्नीगंज घंटी वाला मंदिर के पास पूर्व पार्षद प्रत्याशी विक्रम बाघमार व नरेंद्र कुमार पूर्व सपा नगर सचिव नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सपा विधायक इरफान सोलंकी उपस्थित हुए। क्षेत्र की जनता ने विधायक हाजी इरफान सोलंकी का भव्य स्वागत किया। विधायक ने लोगों से हाथ जोड़कर अपील की पूर्व सपा कि सरकार की किए गए कार्यों को बताया। खिचड़ी भोज में पार्षद भोलू अजीत बाघमार मैकू खोटे सतीश अनिल सुमन आशाराम धीरज अतुल बाघमार कुलजीत किशोर अलीबाबा बबलू विकास सैनी सपा नेत्री फरहा आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment