भ्रष्ट अभियंताओं ने पीपे के पुल पर तारकोल किया आवंटन: राम चंद्र दुबे - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भ्रष्ट अभियंताओं ने पीपे के पुल पर तारकोल किया आवंटन: राम चंद्र दुबे


 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र के खंडीय कार्यालयों में असंभव को संभव कर अरबों रुपए की लूट के कई दास्तान सामने आए हैं जो  भ्रष्टाचार के नायाब तरीकों में से एक हैं। उक्त प्रकरण विगत वर्ष सीएम सिटी डोमिनगढ़ स्थित पीपे के पुल पर तारकोल का आवंटन कर सरकारी धन राशि के बंदर बात जाने से संबंधित है जिसका उल्लेख विगत वर्ष मुख्य लेखा परीक्षक के वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट में अंकित है  उप के क्रम में कथित तौर मथुरा रिफाइनरी से तारकोल आपूर्ति के मद में  लाखो रुपए के सरकारी धन राशि का बंदर बांट किया गया है उक्त बातें  लोक निर्माण विभाग गोरखपुर  मुख्य अभियंता कार्यालय पर 91 दिन  से चल क्रमिक धरने के दौरान जिला अध्यक्ष डॉक्टर बृज राज सैनी ने कही। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments