सोशल आडिट टीम की चली मनमानी, किया बैठक कैंसल
सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा ) नाथनगर , मेहदावल के साथ सेमरियावा मे हो रहे सोशल आडिट के क्रम मे निर्धारित तिथि मे ग्राम पंचायत सेमरियावा एवं सिसवा फतुल्लाह मे सोशल आडिट नही हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल आडिट टीम मनमर्जी दिखाते हुए स्वयं कैंसल कर दिया । इससे कही न कही सोशल आडिट कार्य को पसंद नही किया जा रहा है । सोशल आडिट टीम तो टीम इसके सक्षम अधिकारी भी निगाह फेरे हुए है । जिसका एक और उदाहरण पर्यवेक्षक की न नियुक्ति करना है जिससे सोशल आडिट टीम को और मनमानी करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, उल्लेखनीय है कि पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के अन्तर्गत विकास कार्यो मे किया गया भ्रष्टाचार, बरती गयी अनियमितता एवं मनरेगा के तहत मिले मनरेगा मजदूरो के अधिकार हनन को उजागर करने वाला ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाला सोशल आडिट मे घोर लापरवाही बरती जा रही है । कदाचित बैठक को छोड़कर न कोई नियमानुसार न कोई बैठक हो रही है और न ही किसी बैठक की वीडियो ग्राफी हो रही है जबकि नियम यह भी है कि बैठक के पन्द्रह दिन पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान इत्यादि को सूचना के सार्वजनिक स्थलो पर पंपलेट चस्पा किया जाय । लापरवाही की हद तब और हो जाती है जब खण्ड विकास के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ( ए डी ओ पंचायत ) , तकनीकि सहायक ( ए पी ओ ) तक को पता नही हो रहा है ।
Post a Comment