बसपा से घाटमपुर प्रत्याशी ने आवेदन किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बसपा से घाटमपुर प्रत्याशी ने आवेदन किया


कानपुर, बहुजन समाज पार्टी घाटमपुर 218 प्रत्याशी प्रशांत अहिरवार ने नामांकन कराया प्रत्याशी ने कहा कि बसपा सरकार जब भी आई है कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त हो गई बहन कुमारी मायावती के दौर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति का विशेष ख्याल रखा जाता था लेकिन और सरकारी वोट तो सबका चाहती हैं लेकिन साथ किसी को नहीं देती।संदीप राय, पी0सी0गौतम,अंकित ठाकुर,नीरज तिवारी,अरुण मिश्रा, विशाल जसवाल,मंटू अख्तर,इत्यादि लोग रहे।


No comments