खड़खड़े पर सवार होकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पहुंचे नामांकन कराने - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

खड़खड़े पर सवार होकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पहुंचे नामांकन कराने


कानपुर, आम आदमी पार्टी के आर्य नगर प्रत्याशी अनुज शुक्ला खड़खड़े पर सवार होकर नामांकन कराने पहुंचे! आर्यनगर प्रत्याशी अनुज शुक्ला ने बताया कि खड़खड़े पर सवार होकर नामांकन कराने पहुंचा हूं क्योंकि सरकार ने महंगाई  पेट्रोल डीजल के दामों को आसमानों की ऊंचाई की ओर ले जा रही है आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार चला रहे हैं जहां पर बिजली मुफ्त शिक्षा मुफ्त महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त लेकिन केंद्र व प्रदेश में बैठी सरकारी केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रही दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे भ्रष्टाचार मिटायेंगे।आशुतोष सिंह सेंगर,मौलाना नदीम साहबजितेंद्र कुमार,सय्यद वसीमुद्दीन,जितेंद्र वर्मा ,नरेंद्र प्रजापति,शिव कुमार पांडेय ( मेजर),जितेश पाठक,विशाल शर्मा,रजत मिश्राआदि मौजूद रहे ।


No comments