प्रदेश की जनता सपा की सरकार आने के दे रही संकेत: सरोज संविधान विरोधी ताकतों को प्रदेश की जनता सपा की सरकार आने के दे रही संकेत: सरोज संविधान विरोधी ताकतों को प्रदेश की जनता देगी जवाब की जनता देगी जवाब
लखनऊ। समाजवादी नेता अनिल यादव लखनऊ के केकेसी स्थित समाजवादी कैम्प कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश को लोगों को बधाई दी। इस दौरान उन्होने देश के क्रंांतिवीरों याद किया और उनके द्वारा दिये गये बलिदान को लेकर चर्चा किया।
इस दौरान उन्होने लाइव के माध्यम से लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज हमारे संविधान को कुछ लोग कुचलने व अपने हिसाब से ढालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हे पता होना चाहिये कि इस तरह के मंसूबे सफल नहीं होने दिय जायेंगे क्योंकि कोई देश सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं होता वहां के लोग वहां का संविधान एक साथ देश का निर्माण करते हैं। दोनो ही एक दूसरे के पूरक हैं। दोनो में से किसी एक भी अनदेखी असंतुलन पैदा कर देगी और फिर गुलामी और आजादी की लड़ाई शुरु।
अपना वक्तव्य जारी रखते हुये समाजवादी नेता अनिल यादव ने कहा कि देश और संविधान के प्रति कलुषित विचारधारा वाले लोगों को जनता सबक जरुर सिखाती है। और इस विधान सभा चुनाव में भाजपा सरकार प्रदेश की जनता जड़ से उखाड़कर फेंकने जा रही है।
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह यादव (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) आजम अली, राजेन्द्र मिश्रा नीलू ( सचिव समजावादी जनेश्वर मिश्रा ब्राम्हण महा समिति) तथा लाइव के माध्यम से लोग शामिल रहे।
Post a Comment