उपेन्द्र पाण्डेय को समाजवादी प्रबुद्ध सभा का जिला महासचिव घोषित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उपेन्द्र पाण्डेय को समाजवादी प्रबुद्ध सभा का जिला महासचिव घोषित


कानपुर,  समाजवादी पार्टी के बूथ सम्मेलन आज नेगी पैलेस मे आयोजित किया गया ,सम्मेलन में ब्राह्मण नेता उपेन्द्र पाण्डेय  को समाजवादी प्रबुद्ध सभा का जिला महासचिव  कार्तिकेय शुक्ला जिला अध्यक्ष द्वारा  सतीश  निगम पूर्व विधायक  की उपस्थित मे मनोनीत किया गया,कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से चन्द्र शेखर यादव,वाशिद शिद्धकी ,फूल यादव, रिंकू चौहान, अमित,सौरभ,मनोज आदि सब लोग मौजूद रहे| और भौती मौरंग गिटटी व्यापार मण्डल अध्यक्ष अन्नू पंडित ने मड़ी में स्वागत किया और समाजवादी सरकार बनाने के लिए सबसे अपील की ।

No comments