मस्जिद के इमामों में बांटा गया कंबल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मस्जिद के इमामों में बांटा गया कंबल


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश तेज ठंड के मद्देनज़र चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के इमाम हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी ने शहर की मस्जिदों के इमाम व मुअज़्ज़िन में कंबल बांटने की मुहीम शुरू की है। कंबल वितरण कार्यक्रम का आगाज़ सोमवार से हुआ। पहले चरण में शहर की 12 मस्जिदों के इमामों में कंबल बांट कर दुआएं ली गईं। कंबल वितरण कार्यक्रम अवाम के चंदे से किया जा रहा है। 

हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी ने बताया कि यह मुहीम पिछले साल ठंड से शुरु की गई है। कंबल बांटने का सिलसिला पूरे ठंडक के दौरान जारी रहेगा। अवाम भी इस मुहीम में हिस्सा ले रही है। मस्जिद के इमाम व मुअज़्ज़िन हज़रात का ख्याल रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह इमाम व मुअज़्ज़िन हज़रात की मदद नहीं खिदमत है। अवाम अपनी मस्जिदों के इमाम व मुअज़्ज़िन हज़रात की खूब सेवा करें। समय से तनख्वाह दें। इमाम व मुअज़्ज़िन की तनख्वाह भी बढ़ा कर दें ताकी वह अपने बाल बच्चों का सही तरीके से भरण पोषण कर सकें।


No comments