आचार संहिता उल्लघंन के बीच चल रही जनप्रतिनिधित्व की दावेदारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आचार संहिता उल्लघंन के बीच चल रही जनप्रतिनिधित्व की दावेदारी

 आचार संहिता उल्लघंन पर जिला प्रशासन सख्त दर्ज हो रहे मुकदमे



सन्त कबीर नगर  विभिन्न राजनैतिक दलो से जनप्रतिनिधित्व की होड़ मे लगे नेताओ द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये आदर्श चुनाव संहिता का खुले तौर पर ऐसे समय मे उल्लघंन करते नजर आ रहे है जब वैश्विक महामारी कोविड १९ व ओमिक्रान जैसी बीमारियो से जनहित मे बतौर बचाव के क्रम मे जारी गाइड लाइन का अनुपालन नैतिक जिम्मेदारी होती है । ऐसे मे यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब चहुंमुखी विकास के पायदान पर खड़े होकर आदर्श आचार संहिता का खुले तौर पर उल्लघंन किया जा रहा है तब जनप्रतिनिधित्व का सौभाग्य प्राप्त होने पर विधानसभाओ का कितना चहुंमुखी विकास होगा ? यही नही सवाल उन पार्टी की बेहतर नीतियो पर भी उठ रहा है जिसको विधानसभा के आखिरी मतदाताओ तक पहुंचाने मे रात दिन एक किया जा रहा है ? 

बहरहाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है एक ही विधानसभा से एक ही पार्टी के कइयो प्रबल उम्मीदवारो द्वारा जन समर्थन पर फोकस किया जा रहा है और अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए जनाधार का दावा किया जा रहा है 

No comments