उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी अभ्यर्थी करें अनुपालन -डीएम
संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि दिनांक 23 जनवरी 2022 को पुनः आयोजित होने वाली उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स का सभी अभ्यर्थियों एवं परीक्षा में संलग्न सभी व्यक्तियों द्वारा अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा।उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा नकल विहीन एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं दो पर्यवेक्षक सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे तथा वीडियो रिकार्डिंग कराई जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल (महिला पुलिस कार्मियों सहित) की व्यवस्था कर ली गई है। सभी अभ्यर्थियों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रुप से करना जरुरी होगा। जिसमें मास्क, सेनेटाइजर एवं सामाजिक दूरी आदि का प्रयोग अत्यन्त आवश्यक है उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी डेढ़ घण्टे पहले अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर अवश्य पहुंच जाएं। परीक्षा शुरु होने से आधे घण्टे पूर्व प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। कोई भी अभ्यर्थी अनावश्यक सामान एवं मोबाइल लेकर नहीं आयेगा। मोबाइल जमा करने की सुविधा किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र पर नहीं होगी। सभी अभ्यर्थी अपने साथ पहचान पत्र के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस/पैनकार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड की मूल प्रति अवश्य लायें। जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल करते हुये पकड़े जाने पर सम्बन्धित अभ्यर्थी एवं इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment