विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित, मेधावियों को किया गया पुरस्कृत
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
उतरौला (बलरामपुर)। भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के आदेश के अनुपालन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में कक्षा 10 के सूरज प्रताप मौर्य ने प्रथम एवं दौलत सिंह ने द्वितीय तथा सूर्यांश गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 11 के मोहम्मद कैफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान शिक्षक उत्तम कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार चौरसिया, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रधानाचार्य केके सरोज ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए माडल की प्रशंसा की गई तथा विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राममोहन श्रीवास्तव, शरद कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार वर्मा, मोहम्मद इस्लाम, दुर्गा प्रसाद, दुर्गेश कुमार ,रघुवंश पाण्डेय, अरुण सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, प्रधान लिपिक अमरेश कुमार पाण्डेय, सीताराम वर्मा,प्रेम कुमार त्रिपाठी,ईश्वर सरन, वीरेन्द्र कुमार, इन्द्र बहादुर,राजेन्द्र, सुनील द्विवेदी, मंगल प्रसाद,अमर नाथ, दिनेश, रमेश सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment