सांसद बृजभूषण शरण सिंह और मंत्री पलटू राम ने तुलसीपुर सपा नेता स्वर्गीय फिरोज पप्पू के परिवार से की मुलाक़ात
सांसद बृजभूषण शरण सिंह और मंत्री पलटू राम ने तुलसीपुर सपा नेता स्वर्गीय फिरोज पप्पू के परिवार से की मुलाक़ात
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गोण्डा आगमन के दिन ही तुलसीपुर स्वर्गीय सपा नेता के परिवार से मुलाक़ात कर साधा बीजेपी ने कई निशाना।
बलरामपुर।आज सांसद बृजभूषण शरण सिंह और मंत्री पलटू राम ने तुलसीपुर सपा नेता स्वर्गीय फिरोज पप्पू के परिवार से मिलने पहुचे, परिवार के सदस्यों से मिलकर जाना हाल दिया हर संभव मदद का भरोसा,बताते चले सपा नेता व चेयरमेन प्रतिनिधि स्वर्गीय फिरोज खान(पप्पू) का गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी,3दिन होने को है पर हत्यारे अभी तक पुलिस के पहुंच से बाहर है, वहीं बलरामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने वाले को 1लाख का ईनाम भी रखा गया है, मंचों से अपने विवादित टिप्पणी की वजह से सुर्खियों मे रहने वाले बीजेपी सांसद का इस तरह सपा नेता के परिवार से मुलाक़ात सभी को अचंभित कर रहा,बजेपी सांसद ने मंच से कहा था कोई भी पार्टी अब मौलानाओं को अपने मंच पर स्थान नही देना चाहता मै मुसलमानो को कल्हन्स ठाकुर मानता हूँ।अल्पसंख्यक इस बात को भी लगातार सोशल मीडिया पर रोष प्रकट कर रहें की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके चहेते जमीनी नेता का निर्मम हत्या के बाद भी उनका आवाज ना उठाना एक ट्वीट भी ना करना समर्थकों को मायूस कर रहा,राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गोण्डा आगमन पर समर्थकों को भरोसा था स्वर्गीय सपा नेता फिरोज खाना पप्पू की बात उठाएंगे,वहीँ बीजेपी मंत्री और सांसद का स्वर्गीय सपा नेता के परिवार से मुलाकात कर अल्पसंख्यक समुदाय का भरोसा जितने की कोशिश की है। और सपा पर तगड़ा प्रहार माना जायेगा
Post a Comment