विधानसभा उतरौला के विधायक श्री राम प्रताप वर्मा ने लभ्यर्थियों के दिया गैस चूल्हा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधानसभा उतरौला के विधायक श्री राम प्रताप वर्मा ने लभ्यर्थियों के दिया गैस चूल्हा


बलरामपुर उतरौला विधानसभा के विधायक रामप्रताप वर्मा ने लाभार्थियों को दिया गैस चूल्हा किट
आपको बता दें कि उतरौला के अंतर्गत हुसैनाबाद के ग्रामसभा शेरगंज ग्रंट में उज्ज्वला_योजना के अंतर्गत लाभार्थियो को गैस चूल्हा किट वितरित करते हुये...!! उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष  मंडल अध्यक्ष श्री राम सुरेश मौर्य,श्री राम कुमार वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री तोता राम वर्मा,श्री अशोक वर्मा,मधपुर प्रधान श्री अमरनाथ वर्मा,श्री अरुण कुमार दुबे,श्री गोविंद राज भर,श्री राजेश कुमार वर्मा,श्री जगत मन वर्मा, श्री रंजीत कुमार व लाभार्थी मौजूद रहे...

No comments