किसानों के साथ अखिलेश यादव ने अन्न संकल्प का किया एलान
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को अन्न संकल्प का एलान किया है। उन्होंने पत्रकारों से मुस्कराते हुए बातचीत की और कहा कि किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को 25 लाख रुपये का सहयोग किया जाएगा तथा सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष भी किए और कई सवाल भी दागे
तारीख बदलने से कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी फसलों पर एमएसपी, गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, ब्याजमुक्त लोन, किसानों के लिए बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी कर देंगे।
अब बाबा से कोई पूछे कि तारीख और साल बदलने से किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी होगी। सरकार किसानों को खाद नहीं दे सकी, महंगी बिजली दी है। हमारी सरकार किसानों को खुशहाल बनाने के हरसंभव प्रयास करेगी। पशु किसानों की फसल खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने किसानों पर पीछे से जीप चढ़ाई। हमें जालियावाला बाग की यााद आ गई, अंग्रेजों ने भी सामने से गोली चलाई थी।
आचार संहिता का पालन में पक्षपात
अखिलेश यादव ने चुनाव में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी जुलूस निकाल रहे हैं और हमारे दफ्तर में भी लोगों को आने नहीं दिया जा रहा है। उपचुनाव में भी नोगावां सादात और कन्नौज में भी हमारे मतदाताओं को कोरोना का भय दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि हम आग्रह करते हैं कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह निगरानी करे और सुनिश्चित करे कि किसी के साथ भेदभाव नहीं हो सके।
उन्होंने चंद्रशेखर के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दो सीटें दी थी और सबकुछ तय हो गया था, लेकिन वह बाद में मुकर गए। उन्होंने लोहिया जी और अंबेडकर जी तथा मुलायम सिंह व कांशीराम के उदाहरण देते हुए कहा कि सपा हमेशा से दलितों का सम्मान और सहयोग करती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सबके साथ है। अब चंद्रशेखर को चाहिये कि भाई की तरह भाजपा को हराने में हमारी मदद करें।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र के बाद सपा अपना घोषणा पत्र घोषित करेगी। उन्होंने प्रदेश में सपा को बदनाम करने की साजिश रचने के साथ चुनाव में माफियाओं के खलल डालने जैसे आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि माफिया हमारे मतदाताओं की अंगुली पर रात में स्याही लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को राशन की व्यवस्था भाजपा सरकार से अच्छी की जाएगी।
उन्होंने रिवर फ्रंट का उदाहरण देते हुए वादा किया कि सभी नदियों को साफ कराया जाएगा। आरोप लगाया कि भाजपा तो किसी भी नदी की सफाई नहीं करा सकी। भाजपा किसानों के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए तमाम कोशिशे कर रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में बांटे गए टेबलेट की क्वालिटी अच्छी नहीं है ऐसा समाचार पत्रों से उन्हें ज्ञात हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा बताए खजाने में पैसा बचा है अथवा सब बर्बाद कर दिया।
Post a Comment